प्रयागराज के तेलियरगंज त्रिकोना पार्क में स्वदेश सेवा संस्थान द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर स्वदेश शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रति समर्पित युवा और शिक्षकों को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कविता यादव त्रिपाठी महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री की उपस्तिथि रही। स्वदेश सेवा संस्थान द्वारा कई कॉलेज के शिक्षकों को स्वदेश शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस क्रम में ईश्वर शरण पी जी कॉलेज से डॉ हर्ष मणि सिंह , डॉ वेद प्रकाश मिश्रा व डॉ अभिनाश पांडेय को स्वदेश शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया ।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय कॉलेज से डॉ हिमांशु यादव , डॉ हेमंत सिंह व डॉ संजय कुशवाहा को स्वदेश शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। एंग्लो बंगाली इंटर कालेज से प्रसन्न घोष जी को सम्मानित किया गया। जगत तारण डिग्री कॉलेज से अनुज वर्मा जी को सम्मानित किया गया।
आर्य कन्या डिग्री कॉलेज से श्रिया सेजल को सम्मानित किया गया।प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ रमेश मिश्र भरत को स्वदेश शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। शिव भूषण मिश्रा को स्वदेश शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
कोचिंग संस्थान के शिक्षकों में शीला मैम वाइस इंग्लिश स्पोकेन कोचिंग, सोमेश सिंह एवरग्रीन कोचिंग व रुचिन सिंह ओम टाइपिंग कोचिंग को भी स्वदेश शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
स्वदेश सेवा संस्थान टीम द्वारा लगातार दो वर्षो से निःशुल्क शिक्षा कार्य मालिन वस्तियों के वंचित बच्चों को दिया जा रहा हैं। यह कार्य चालीस युवाओं के सहयोग से प्रयागराज में किया जा रहा हैं।
शिक्षक दिवस के अवसर पर स्वदेश सेवा संस्थान के सदस्य जो बिना वेतन के शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं उन्हे भी स्वदेश सेवा संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें:- अनमोल मिश्रा, शुभ्रांशु रंजन पाठक, शिवम साहू, अभिनव त्रिपाठी, देव रतन रॉय, मन्तशा, निकिता, खुशी शाह, हिमांशु पांडेय, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, सूर्य प्रताप सिंह, विकास मिश्रा, आरती,आलोक, सत्यम रावत, अवंतिका, सौरभ यादव, आनंद मौर्या , दिव्यांशु दीप, तुषार सिंह,विशाल सरोज ,हर्ष, रंजीत, अमर मिश्रा आदि
सेवा कार्य से प्रभावित कुछ नए सदस्यों ने स्वदेश सेवा संस्थान के साथ जुड़कर सेवा कार्य में अपना योगदान देने के लिए स्वदेश सेवा संस्थान की सदस्यता लिया जिसमें मनमीत, वर्धमान सिंह, विंकटेश ओझा ने सदस्यता लिया।
स्वदेश सेवा संस्थान द्वारा इस तरह से समाज में स्वदेश शिक्षक सम्मान से युवा शिक्षकों को प्रोत्साहित किया गया।