सम्पूर्ण क्रान्ति के अग्रदूत जयप्रकाश नारायण के जन्मदिवस पर सपा नेताओं ने उनकी मूर्ति पर चढ़ाए फूल

0
12

प्रयागराज:- समाजवादी पार्टी महानगर के पदाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण क्रान्ति के अग्रदूत लोकनायक जयप्रकाश नारायण के एक सौ इक्कीसवें जन्मदिवस पर मनमोहन पार्क स्थित उनकी आदमक़द मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के नेतृत्व में जुटे सपा नेताओं ने मूर्ति को साफ कर पुष्पांजलि अर्पित की। इफ्तेखार हुसैन ने कार्यकर्ताओं को स्मरण सुनाते हुए बताया कि बिहार के सारण जिले में ११अक्टूबर १९०२ में जन्मे जयप्रकाश नारायण सम्पूर्ण क्रान्ति के अग्रदूत कहलाए गए।कहा लोकनायक का कथन था की राजनैतिक , आर्थिक , सामाजिक , सांस्कृतिक, बौधिक ,शैक्षणिक व आध्यात्मिक जैसी सातों क्रांतियों को मिलाकर सम्पूर्ण क्रान्ति होती है। महासचिव रवीन्द्र यादव ने कहा भाजपा अपने पतन की ओर जैसे जैसे बढ़ रही है वैसे वैसे अत्याचार और हठधर्मिता की सारी हदें भी पार करती जा रही है यही वजहा है की आज जब समूचे देश व प्रदेश में जयप्रकाश नारायण को याद किया जा रहा है तो हमारे अग्रणी नेता और समाजवादी विचारधारा को सच्चे मायनों में आत्मसात करने वाले अखिलेश यादव जी को श्रद्धांजलि देने से रोकने के लिए जेपीएनआईसी गेट पर टीन लगा कर और भारी संख्या में पुलिस की टूकड़ी झोंक कर उनको रोका गया लेकिन अखिलेश जी इस सरकार से डरने वाले नहीं वह गेट लांघ कर श्रद्धांजलि अर्पित करने को विवश हुए।हम सब समाजवादी भाजपा की इस कृत्य की घोर निन्दा व भर्त्सना करते हैं।जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करने वालों में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव रवि ,राकेश वर्मा , सौरभ यादव रामा , आलोक द्वबे , मोहम्मद युसूफ अंसारी ,दिलीप चौरसिया ,विकास चौरसिया ,अंकित पटेल ,संजय यादव , सैय्यद मोहम्मद अस्करी आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here