सरदार वल्लभभाई झावेरभाई पटेल की जयंती पर सपा पदाधिकारियों ने चित्र पर चढ़ाए श्रद्धा के फूल

0
14

समाजवादी पार्टी महानगर के पदाधिकारियों ने भारत के पूर्व गृह मंत्री सरदार बल्लभभाई झावेरभाई पटेल की जयंती पर ज़िला कचहरी प्रयागराज में उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।नगर उपाध्यक्ष लल्लन सिंह पटेल की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन में उनके महान योगदान को याद किया गया। लल्लन पटेल ने कहा भारत के उपप्रधानमंत्री के साथ प्रथम गृह मंत्री बनने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को १९९१ में भारत के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया।यह विडम्बना ही थी के जब कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक प्रधानमंत्री चुनने के लिए बुलाई गई तब सारे मत सरदार पटेल को ही पड़े थे केवल जवाहर लाल नेहरू ने खुद को अपना वोट दिया। महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने संचालन करते हुए ३१ अक्टूबर १८७५ मे नाडियाड में जन्म लेने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल को सच्चा देश हितैषी बताते हुए कहा कि सरदार पटेल ऐसे नेता हुए जिनके पास अपना घर तक न था यहां तक की १५ दिसम्बर १९५० को जब उनका निधन हुआ उनके खाते में मात्र २६० रुपये ही थे।आज हम सब ऐसे महान नेता को उनके जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में लल्लन सिंह पटेल , रवीन्द्र यादव रवि , नरेंद्र प्रताप सिंह , महेंद्र राव अम्बेडकर ,विजय कुमार ,राजीव श्रीवास्तव , चन्द्रबली यादव , बृजेश यादव , सुशील कुमार , आशीष पाण्डेय , रोहित कुमार यादव , सुशील कुमार यादव , नागेन्द्र कुमार यादव , रमाशंकर यादव ,अजय कुमार यादव ,जय भारत प्रताप ,विशाल निषाद , कृष्ण कुमार , राजेश सोनकर ,वरुन यादव , सैय्यद मोहम्मद अस्करी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here