अभिषेक कुमार संवाददाता कौशांबी
कौशांबी : सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज सराय अकिल में कबड्डी खेल खेला गया, जिसमें लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज व भीष्म सिंह कुसुम इंटर कॉलेज करन चौराहा के छात्रों ने फाइनल राउंड का खेल खेला भीष्म सिंह कुसुम इंटर कॉलेज के छात्र अनमोल त्रिपाठी को जिला टीम में खेलने के लिए चयनित किया गया, भीष्म सिंह कुसुम इंटर कॉलेज के निम्न खिलाड़ियों ने इस कबड्डी खेल प्रतियोगिता में भाग लिया जिनमें अनमोल त्रिपाठी (कैप्टन) , बृजेश निषाद, रजनीश पाल, पुष्पराज यादव, विनय सिंह, सत्यम गुप्ता, ऋषभ यादव, राजेश निषाद, विपिन ,विनय गौतम, अंकेश पांडे, संदीप पाल, अमन शुक्ला, व योगेंद्र शुक्ला ने भाग लिया