सांसद केसरी देवी पटेल को फोन करके हत्या की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

0
161

प्रयागराज : फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल को धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले आरोपी सुग्रीव कुमार वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शंकरगढ़ के नौढिया गांव का निवासी सुग्रीव इस समय मुंबई में रहकर काम करता है। वह शराब पीने का आदी है। पुलिस की पूछताछम में बताया कि उसे पैसों की सख्त जरूरत थी। इसी चक्कर में उसने सांसद को दो बार फोन किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

बता दें कि फूलपुर सांसद को धमकी देने के मामले में कर्नलगंज पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया था और आरोपी की खोजबीन की जा रही थी। रुपये न मिलने पर उसने केशरी देवी को टिकट कटवाने की भी धमकी दी थी। पैसा न देने और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here