सोशल मीडिया पर लगातार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और बेटी पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, एक बेटी हो कर एक बेटी पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली डॉ ऋचा राजपूत ने अपनी सारी मर्यादा लांघ दी, यहां तक कि उन्होंने मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव पर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया और ये महिला लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही है, यही नहीं इसने इससे भी पहले और भी विपक्ष की महिला नेत्री ऊपर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, और इस बार इसने अभद्र भाषा का प्रयोग मैनपुरी सांसद डिंपल यादव और उनकी बेटी आदिति यादव के लिए किया शर्म की बात है, एक महिला होकर इतना नीचे गिर गई, एक महिला के मान-सम्मान उसके चरित्र पर उंगली उठा रही हैं, लांछन लगा रही है शर्म की बात है, साथ ही राकेश त्रिपाठी ने मैनपुरी चुनाव के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर और उनकी पत्नी पर टिप्पणी की थी, यह टिप्पणी का सिलसिला लगातार चल रहा है प्राची साध्वी इन्होंने भी टिप्पणी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी यह अखिलेश यादव को बेडरूम की राजनीति पर ट्वीट कर ज्ञान दे रही थी, ऐसे ही अभद्र भाषा का प्रयोग समाजवादी पार्टी की समस्त महिला पर लगातार किया जा रहा है सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लीलता फैलाई जा रही है, आज इसी विषय में गिरजाघर सिविलाइन,प्रयागराज के पास पूर्व सदस्य, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग कि निर्मला यादव जी के नेतृत्व में समस्त महिलाओं ने प्रदर्शन कर डॉ. ऋचा राजपूत की गिरफ्तारी की मांग की, और राकेश त्रिपाठी पर केस दर्ज करने की मांग की।
इस प्रदर्शन के दौरान इंदु यादव, सत्यभामा मिश्रा, आरती पाल, रीता मौर्य, सुषमा यादव, कमलेश केसरवानी, सुनीता यादव, उर्मिला पासी, मंजू शर्मा, सुरेखा साहू, मालती यादव, शालनी भारतीय, हिना अंसारी, सावित्री देवी, पदमा यादव, मीरा निषाद, प्रतीमा रावत, उर्मिला पूर्व छात्र नेता, शानदेवी यादव, गायत्रीदेवी, गुला पासी और अन्य महिलाएं मौजूद रहीं, सभी महिलाओं ने प्रदर्शन के दौरान प्रशासन से महिला का अपमान करने वाली बीजेपी महिला नेत्री डॉ. ऋचा राजपूत को गिरफ्तार करने की मांग की।