सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर की छापेमारी, पुलिस का हाथ रहा खाली

0
329

लखनऊ।बांदा जेल में बंद म‌‌ऊ के पूर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे मऊ सदर से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस ने रविवार को लखनऊ समेत चार जगहों पर छापेमारी की।पुलिस की तीन टीमें गाजीपुर,मऊ और दिल्ली में छापेमारी की,लेकिन पुलिस के हाथ खाली रहे।



सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ राजधानी लखनऊ के महानगर थाने में तीन साल पहले फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज किया गया था।इसमें एक ही लाइसेंस पर कई हथियार खरीदने का आरोप है।इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए के विशेष एसीजेएम अंबरीश श्रीवास्तव के कोर्ट में चल रही थी।कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया था कि अब्बास अंसारी को 27 जुलाई तक गिरफ्तार कर कोर्ट को सूचित करे।

अब्बास अंसारी गिरफ्तारी से बचने के लिए विशेष अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी,लेकिन ये याचिका बीते गुरुवार को खारिज हो गई।याचिका खारिज होने के बाद पुलिस अब्बास अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।पांच टीमों ने शुक्रवार देर रात भी छापेमारी की थी, लेकिन अब्बास अंसारी हाथ नही आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here