हरियाणा से बिहार जा रही लाखों की अवैध शराब को पुलिस टीम ने पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार

0
141

फतेहपुर जनपद पुलिस व स्वाट टीम के द्वारा लाखों की अवैध शराब को पकड़ा गया है।जहां बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक लाखों की अवैध शराब लेकर हरियाणा से बिहार जा रही एक डीसीएम को स्वाट टीम प्रथम और मलवां पुलिस ने पकड़ा है। टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के दो साथी भागने में कामयाब हुए है। एसपी राजेश कुमार ने अन्तर्राजीय शराब तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बताया कि लगातार हाइवे से अवैध शराब तस्करी होने की शिकायतें मिल रही थी। शराब तस्करों को पकड़ने के लिए स्वाट टीम और मलवां पुलिस को लगाया गया था। शुक्रवार को स्वाट प्रभारी अनुरूद्ध द्विवेदी, थानाध्यक्ष मलवां आलोक पांडेय सिपाही पंकज सिंह, अनिल सिंह, विपिन मिश्रा, ओम तिवारी ने एनएच 2 के अल्लीपुर फ़्लाईओवर से चेकिंग के दौरान शराब से लदी डीसीएम गाड़ी पकड़ी। डीसीएम से अलग अलग ब्रांड की 270 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। जिसकी कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने एक शराब तस्कर राजकुमार पाल निवासी मनोहरपुर सहारनपुर को गिरफ्तार किया। दो तस्कर धर्मवीर निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा, शब्बीर निवासी शामली फरार हो गए। एसपी ने बताया कि आरोपी पहले भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियो पर गैंगेस्टर की कार्रवाई कर संपत्ति भी कुर्क की जाएगी। एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार का नगद इनाम दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here