‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का जनपद में किया जायेगा भव्य आयोजन-जिलाधिकारी

0
404

मोहम्मद फिरोज़ प्रतापगढ

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी नितिन बंसल ने बताया है कि भारतीय स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के महत्वपूर्ण अवसर पर दिनांक 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं दिनांक 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का जनपद में भव्य आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया है कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत दिनांक 13 से 15 अगस्त तक जनपद के आवासित घरों बहुमंजिला आवासीय इमारतों आदि में संशोधित झण्डा संहिता के अनुसार पॉलिस्टर सूती/खादी ऊनी कपड़ों से बने निर्धारित आकार (3ः2 अनुपात 30″x20″) के मशीन अथवा हस्त निर्मित झण्डों को फहराया जाना है। इसके अतिरिक्त समस्त सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों जैसे पुलिस लाइन, पुलिस थाना, पुलिस चौकी, पशु चिकित्सालय राजकीय अतिथि गृह स्टेडियम पार्क चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अमृत सरोवर पंचायत भवन, विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थान,बस रेलवे स्टेशन जनसुविधा केन्द्र, होटल रेस्टोरेंट, सिनेमा हाल शापिंग काम्प्लेक्स आदि विभिन्न सरकारी गैर सरकारी भवनों परिसरों में खादी से निर्मित झण्डे फहराये जायेगें। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रभावी समन्वय हेतु झण्डों के उत्पाद/वितरण/फहराने सम्बन्धी अद्यतन प्रगति रिपोर्ट गूगल लिंक पर प्रतिदिन जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अपडेट किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here