10 घंटे में 1 मिलियन पार देसी स्टार समर सिंह भोजपुरी गाना लहंगा से लूंगी

0
465



लखनऊ – देसी स्टार समर सिंह अपने देसी अंदाज़ वाले गानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं जब भी उनका कोई गाना रिलीज होता है तो उसे दर्शकों से भर पूर प्यार मिलता हैं. यानि कि वह गाना मिलियन क्लब में जरूर शामिल हो जाता है. ऐसे में समर सिंह के देसी अंदाज में गाया हुआ है देसी गाना लहंगा से लूंगी के वीडियो सॉन्ग को 10 घण्टे में 1 मिलियन व्यूज पार कर चुका हैं. इस गाने को समर सिंह और शिल्पी राज ने अपनी सुरीली आवाज में गया है और साथ में क्वीन कोमल सिंह ने जलवा बिखेरा है।
बता दें कि यह वीडियो सॉन्ग लहंगा से लूंगी ‘ सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज किया गया है वीडियो में समर सिंह और क्वीन कोमल सिंह धमाकेदार परफॉर्मेंस करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इस वीडियो को 10 घंटे में यूट्यूब पर टोटल 1 मिलियन से ऊपर देखा जा चुके है
लिंकः
https://youtu.be/_VrvvMbEGts

इस गाने के बोल आलोक यादव ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर ए डी आर आनंद हैं. इस गाने को एडीआर आनंद ने मिक्स एंड मैच किया है. इस धमाकेदार गाने का निर्देशन आशीष सत्यार्थी ने किया हैं.पी आर ओ अरविंद मौर्य |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here