- 34वी वाहिनी पीएसी वाराणसी के मीडिया सेल के मुताबिक 34 वी पीएसी वाहिनी बटालियन वाराणसी में अपना आगमन कराए 253 ‘रिक्रूट’ आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण 13 जनवरी 2022 से प्रारम्भ होकर आज 12 जुलाई 2022 को समाप्त हुआ।मीडिया सेल के मुताबिक इस मौके पर प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत दीक्षान्त परेड समारोह वाहिनी के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड पर, हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में कुशल अनुभवी व संस्था प्रमुख डा0 राजीव नारायण मिश्र (आई.पी.एस) सेनानायक 34वीं वाहिनीं पीएसी वाराणसी द्वारा भव्य परेड की सलामी ली गयी व शपथ दिलायी गयी। वही सेनानायक द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को सच्ची निष्ठा, ईमानदारी, कड़ी मेहनत एवं लगन से अपने कर्तब्यों के निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इसी कड़ी में इस मौके पर आन्तरिक विषयों/ वाह्य विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को एवं आई0टी0आई0,पी0टी0आई, प्रशिक्षको एवं आर0टी0सी0 में अपना सहयोग देने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। उसके पश्चात पास आउट हुए प्रशिक्षुओं और इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिए आए उनके परिवारीजनों को सेनानायक डॉक्टर मिश्र द्वारा शुभकामनाएं दी गई।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सैन्यसहायक नरेश सिंह यादव, शिविरपाल देवपाल, सूबेदार सैन्य सहायक रणजीत कुमार तिवारी, आर0टी0सी0 प्रभारी श्री विजेंद्र सिंह व प्रेस/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया उपस्थित रहे।