दरियाबाद के अली नगर से देर रात अज़ाखाना शाकिर अब्बास से ताबूत व अलम का जुलूस निकाला गया। मौलाना ऊरुज अब्बास साहब क़िबला ने मजलिस को खिताब किया तो अन्जुमन हुसैनिया रजिस्टर्ड,अन्जुमन हुसैनिया क़दीम व अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार ने नौहा व मातम की सदा बुलन्द करते हुए जुलूस निकाला वहीं अन्जुमन मासूमिया की ओर से करैली जे के आशियाना मसूद साहब के अज़ाखाने से जुलूस याद ए असीराने करबला निकाला गया।शहीर रालवी के संचालन में नसीम बिसौनवी ने मर्सिया पढ़ा।आक़िब रज़ा रालवी व मुज्तबा हैदर ने पेशख्वानी की। मौलाना इंतेज़ार आब्दी ने मजलिस को खिताब करते हुए शोहदा ए करबला का ज़िक्र किया। अन्जुमन असग़रिया अमहट सुल्तानपुर के नौहाख्वानो ने पुरदर्द नौहा पढ़ा।हसन सबा रिज़वी के अज़ाखाने के बाहर मौलाना ज़मीर हैदर रिज़वी ने अन्तिम तक़रीर की तो क़ाफला ए बनी असद के मंज़र की मंज़रकशी की गई। अक़ीदतमन्दों ने ज़न्जीरो का मातम भी किया। शबीह ए ताबूत,अलम ज़ुलजनाह व अमारी भी जुलूस में शामिल रही जिस पर अक़ीदतमन्दों ने फूल माला चढ़ा कर मन्नत व अक़ीदत का इज़हार किया।

मजलिस में शहादत का बयान सुनकर छलकीं अज़ादारों की आंखें
दो माह और आठ दिनों तक चलने वाले अज़ादारी में अब चन्द रोज़ ही बाक़ी रह गए हैं ऐसे में हर तरफ मजलिस मातम शब्बेदारी व जुलूस का दौर एक बार फिर से ऊरुज पर आ गया है।हाजी मंज़र कर्रार के ग़ौस नगर करैली आवास पर सालाना मजलिस आयोजित की गई जिसमें ज़ैग़म अब्बास की मर्सिया से मजलिस का आग़ाज़ हुआ।ईरान से आए मौलाना सैय्यद मोहतशिम साहब क़िब्ला ने मजलिस को खिताब किया वहीं दरियाबाद मस्जिद गदा हुसैन के पास अज़ाखाना स्व नब्बन साहब में शाहरुख़ हुसैनी की ओर से हुई मजलिस को मौलाना ऊरुज अब्बास ने खिताब किया।वसीम मोआय्यवी की निज़ामत में हैदर अब्बास बिट्टू ने मर्सिया पढ़ा अलम व ज़ुलजनाह भी निकाला गया। अन्जुमन हुसैनिया क़दीम दरियाबाद ने पुरदर्द नौहा पढ़ा तो लेबर चौराहा करैली मस्जिद ए मोहम्मदी में यासिर हुसैन ‘ईशान’ की ओर से आयोजित मजलिस में मौलाना सग़ीर हसन खां ने करबला के बहत्तर शहीदों का मार्मिक अन्दाज़ में ज़िक्र किया।हसन रिज़वी सब्ज़वारी ने ग़मगीन मर्सिया पढ़ा। अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार के नौहाख्वानो शादाब ज़मन ,अस्करी अब्बास , अखलाक़ रज़ा ,ज़हीर अब्बास ,कामरान रिज़वी ,ऐजाज़ नक़वी ,असद अली ,कामरान ,ज़ीशान ,रज़ा अली रज़ा रिज़वी,अकबर रिज़वी,हैदर रिज़वी ,फरमान रिज़वी आदि ने पुरदर्द नौहा पढ़ा।मजलिस व जुलूस में हाजी मंज़र कर्रार ,वक़ार हुसैन , सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन ,इरफान ,ज़ैग़म अब्बास नकवी , नजमुल हुसैन ,हसन टाईगर ,आसिफ रिज़वी,अली रिज़वी ,आशू रिज़वी ,माहे आलम ,ज़ामिन हसन ,शजीह अब्बास , शाहरुख हुसैनी आदि शामिल रहे