तौहीद अंसारी, प्रयागराज
प्रयागराज। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी करेली एवं समस्त जवानों द्वारा “मानवता के लिए योग” के आवाह्न पर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य मजबूत रखने के लिए सभी ने सामूहिक रूप से संगीत की मधुर ध्वनि पर योगाभ्यास करते हुए योग दिवस मनाया। इस अवसर पर थाना प्रभारी करेली अरविंद कुमार गौतम ने योगा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योगाभ्यास के महत्व एवं प्रभावों को पूरे विश्व ने स्वीकार किया है तथा और कहा कि स्वस्थ मन के बाद जीने की कला योग से ही सीखने को मिलती है।
इस अवसर पर उपनिरीक्षक राज बहादुर यादव, उपनिरीक्षक विजेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल महफूज आलम, कांस्टेबल शिवम, कांस्टेबल धर्मेंद्र, महिला कांस्टेबल मनीषा यादव, यह सभी लोग को योगाभ्यास किया गया सफल योग कार्यक्रम आयोजित करने के लिए थाना प्रभारी करेली अरविंद कुमार गौतम ने सभी को धन्यवाद किया,