GST सर्वे छापे पर लगी 72 घंटे की रोक पर व्यापारियों ने CM Yogi को भेजा धन्यवाद संदेश

0
145

प्रयागराज व्यापार मंडल और व्यापारी एकता की बड़ी जीत प्रयागराज व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने आज चौक माया श्री कॉम्प्लेक्स में एक बैठक करके व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा की प्रयागराज व्यापार मंडल ने GST सर्वे छापे के खिलाफ पहले दिन से ही मुहिम शुरू किया था जिसमे मुख्यमंत्री योगी के नाम ज्ञापन,टास्क फोर्स का गठन,अलमास ज्वेलर्स पर और अन्य इस्थान पर जीएसटी अधिकारियों से संगठन के पदाधिकारियों की तीखी नोक झोंक भी हुई जिसके परिणामस्वरूप विभाग द्वारा 72 घंटे की रोक लगाई गई थी जिसका संगठन ने विरोध करते हुवे पूर्णकालिक रोक की मांग किया था आज सुबह से लगातार जिले के कई बाजारों से पुनः एस आई बी और खंड अधिकारियों के द्वारा जांच सर्वे की सूचना आ रही थी जिसमे की आज पुनः जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने आयुक्त हरी राम चौरसिया से फोन पर बात कर अपना विरोध दर्ज करवाया और मिलने के लिया कहा गया जिसमे की आयुक्त महोदय ने गंभीरतापूर्वक बातो को सुनने के बाद बतलाया की सर्वे छापे पर पूर्णकालिक रोक लगा दिया गया है कोई भी जीएसटी विभाग का कर्मचारी और अधिकारी सर्वे छापे में शामिल नहीं है जिसपर प्रयागराज व्यापार मंडल ने ईमेल के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद संदेश भेज कर आभार व्यक्त किया की आपने संगठन की बातो का संज्ञान लेते हुवे 72 घंटे की रोक को पूर्णकालिक रोक करने का आदेश दिया संगठन और व्यापारी समाज आपका आभारी रहेगा चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता/वरिष्ठ सलाहकार आनंद जी टंडन ने कहा की अगर कही कोई जीएसटी सर्वे के नाम पर कोई टीम व्यापारियों के यहां जाती है तो उनका व्यापार मंडल के साथियों को साथ लेकर आईडी कार्ड और जांच का आदेश चेक करे संभव है की इस समय कुछ आराजकतत्व फायदा उठा कर व्यापारियों से उगाही में लगे हो। जिला वरिष्ठ महामंत्री अखिलेश मिश्रा/उपाध्यक्ष प्रशांत पांडे ने व्यापारियों से आह्वाहन किया की प्रयागराज व्यापार मंडल से जुड़ कर संगठन का प्रमाण पत्र अपनी दुकानों पर लगाए यह आपकी भ्रष्टाचारी अधिकारी गुंडा से सुरक्षा प्रदान करेगा बैठक में प्रमुख रूप से सुशांत केसरवानी,मनीष कुमार गुप्ता,आनद जी टंडन,प्रशांत पांडे,मुसाब खान,मोनू चौरसिया,संतोष गुप्ता,अमित ,शीबू महाजन,बृजेश सीढ़ाना,राजकुमार केसरवानी,बबलु जारी,सुशील जयसवाल,लाली सरदार ,अन्नु केसरवानी,सुनीता चोपड़ा,रोशनी अग्रवाल,शिखा खन्ना के साथ माया श्री कॉम्प्लेक्स और चौक के व्यापारी शामिल रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here