मोहम्मद रिज़वान प्रयागराज
प्रयागराज पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक नगर संतोष कुमार मीणा व क्षेत्राधिकारी प्रथम सत्येंद्र तिवारी ने अंतर्जनपदीय गैंग द्वारा की गई चोरी व लूट की घटना के संबंध में सफल अनावरण करते हुए बताया कि बीते 19 सितंबर को रेलवे स्टेशन खुल्दाबाद के निकट हुई मोटर साइकिल चोरी की घटना के अनावरण के क्रम में ICCC के सहयोग से चोरी की घटना में शामिल मोटर साइकिल एवं घटना को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के 3 अभियुक्त कुलदीप, नीरज एवं ऋषि को खुल्दाबाद पुलिस ने जोगीवीर तिराहे के निकट से गिरफ्तार कर इनके पास से 02 अदद अवैध तमंचा व 03 जिन्दा कारतूस एवं 03 अदद मोटर साइकिल, (02 चोरी की एवं 01 स्वंय की) एवं पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर इनके घर से 08 अदद चोरी की मोटर साइकिल कुल 11 अदद मोटर साइकिल तथा चोरी/लूट के 41 अदद मोबाइल व रूपया 4200/- बरामद हुआ है। पुलिस को पूछतॉछ में तीनो अभियुक्तगण ने बताया कि लगभग 06 माह से लालच बश इस गलत धन्धे में है। अब तक लगभग 20 से अधिक मोटर साइकिल चोरी किये है तथा जाते समय रास्ते में मोबाइल से बात कर रहे या हाथ में मोबाइल लेकर चलने वाले लोगो से चलते-चलते उनकी मोबाइल छीन लेते है और कम कीमत पर गाँव में व आस -पास के लोगो को बेच देते है। अब तक लगभग 80 से अधिक मोबाइल की छिनैती किये है। अभियुक्तगण के अनुसार इनका कार्यक्षेत्र रेलवे स्टेशन खुल्दाबाद से लेकर धूमनगंज, पूरामुफ्ती, पिपरी, कोखराज व आस-पास का है। बरामद वाहन थाना खुल्दाबाद, धूमनगंज, पूरामुफ्ती, सरायअकिल, औद्योगिक क्षेत्र के अभियोग से सम्बन्धित है, अन्य वाहन व मोबाइल के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। जुर्म स्वीकारोक्ति एवं बरामदगी के आधार पर इनके
विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही प्रचलित है। घटना के सफल अनावरण व बरामदगी के
आधार पर खुल्दाबाद पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नकद धनराशि से। पुरूस्कृत किया गया। गिरफतार करने वाली टीम के सदस्यः राम किशोर सिंह व०उoनिo, अमित सिंह चौकी प्रभारी
लूकगंज, अजय कुमार चौकी प्रभारी सब्जी मण्डी, मुकेश कुमार उ०नि, आरक्षी सौरभ कुमार, आरक्षी
पुष्पेन्द्र कुमार, आरक्षी गौरव कुमार, आरक्षी वीरेन्द्र, आरक्षी विपिन थाना खुल्दाबाद प्रयागराज।