IMMAF एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल करने वाली एथलीट खुशबू निषाद नन्दा का शहर आगमन पर किया गया भव्य स्वागत।

0
184


प्रयागराज इंटरनेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन (IMMAF) एशियन चैंपियनशिप दुशांबे ताजिकिस्तान में तेलंगाना राज्य से यूपी के प्रयागराज जनपद के करेलाबाग क्षेत्र की रहने वाली खुशबू निषाद नन्दा पुत्री नंदलाल निषाद नन्दा ने भारत का प्रतिनिधित्व किया 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक हुए इस खेल में भारत के तरफ से खेले गए आठ एथलीट्स ने कांस्य व सिल्वर पदक हासिल कर भारत की झोली में डाल कर 2 नवंबर को सभी एथलीट स्वदेश वापस आ गए। वही इस खेल में मिक्सड मार्शल आर्ट में कांस्य पदक हासिल करने वाली एथलीट खुशबू निषाद 9 नवंबर को हवाई यात्रा करके हैदराबाद से मुंबई पहुंची मुंबई से फ्लाइट चेंज कर इलाहाबाद एयरपोर्ट पहुंची करीब 12:55 पर फ्लाइट का आगमन हुआ। एयरपोर्ट पर पहले से ही एथलीट खुशबू निषाद के स्वागत के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। जैसे ही एथलीट खुशबू निषाद नंदा और साथ में आए कोच महबूब खान का एयरपोर्ट से बाहर आते ही जोरदार नारों के बीच एथलीट खुशबू निषाद को निषाद समुदाय के लोगों ने करीब 10 फीट का माला पहना कर स्वागत किया। धूमनगंज पुलिस को जिला प्रशासन से आए प्रोटोकॉल के अनुसार एथलीट खुशबू निषाद की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था में लगी रही। प्रोटोकॉल के अनुसार एथलीट खुशबू निषाद शहर के वीर एकलव्य चौराहे पर पहुंची जहां पर 7 महात्माओं के जरिए मंत्रोच्चार कर शंखनाद के बीच वीर एकलव्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके बाद हाईकोर्ट स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मीरापुर के लिए एथलीट खुशबू निषाद का काफिला पहुंचा जहां पर खेल परिवार के पदाधिकारियों ने एथलीट खुशबू निषाद का स्वागत किया। एथलीट खुशबू निषाद का कुष्ठ रोगी आश्रम करेलाबाग के पास पहले से ही कई संगठनों के बैनर तले स्वागत की तैयारियां की गई थी। जहां एथलीट खुशबू निषाद नन्दा को निषाद समुदाय के विश्वनाथ निषाद ने 250 ग्राम चांदी के मुकुट पहनाकर भारत की बेटी का स्वागत किया। साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों का समाज से जुड़े हर वर्ग के लोगों ने बधाई दी। एथलीट खुशबू निषाद नंदा ने अपने माता नीता देवी, पिता नन्द लाल निषाद, भाई राहुल, साहिल व छोटी बहन काजल व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साथ समाज के सभी वर्ग के लोगों का समर्थन करने के लिए दिल से आभार व्यक्त किया और समाज के लोगों से अपील की अपनी बेटियों को कमजोर ना समझे, बेटियों को जिस चीज में भी रुचि है उन्हें उनका समर्थन करें और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दें। और आप लोगों का आशीर्वाद मेरे साथ इसी तरह बना रहे ताकि मैं और भी बेहतर कर भारत देश के लिए गोल्ड मेडल ला सकूं। इस दौरान एथलीट खुशबू निषाद नंदा को बधाई देने के लिए पहुंचे प्रयागराज यमुनापार मेजा विधायक संदीप पटेल, कानपुर से आए पूर्व विधायक राम कुमार निषाद, जीत लाल बिंद, एम.एल.सी मान सिंह यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कृपा शंकर बिंद, वजीर खान राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक समुदाय वह अन्य समाज के सम्मानित नागरिक पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here